Grand launch of 'Jalsa Dandiya Utsav 2K22' at Rama University
'Jalsa Dandiya Utsav-2k22' started with pomp at Rama University on 26 September-2022 at 10 am. The program, organized in the auditorium of the university, started with the lighting of the lamp in front of the statue of Maa Saraswati and the founder of the university, late Dr. BS Kushwaha. Thereafter, Director of the University Dr. Prateek Singh Kushwaha, Deputy Registrar, Dr. Sandeep Shukla, Dean Academic Affairs, Prof. Hariom Sharan, Dr. PK Singh, Vice Principal, Rama Medical College, Dr. Brijendra Nigam, Principal, Paramedical Sciences, Dr. Omvir Singh, Principal, Rama Ayurvedic Medical College and Deans of various faculties were honored with mementos and bouquets. All the dignitaries congratulated the students and all the members of the university family for 'Jalsa Dandiya Utsav-2k22'.
On this occasion Prof. Vaishali Dhingra, Dean, FCM, Prof. Manish Dhingra, Dean, Research & Development, Dr. Jasmine Manu, Dean, Nursing, Dr. Ravikant Gupta, Dean, FJS, Dr. Anita Yadav, Dean, Agriculture and Allied Industries, Dr. Kamran Naqvi, Dean, Pharmaceutical Sciences, Sanjay Kumar, Marketing Head, Sachin Chaudhary, Sr. Brand Manager, Dr. Rahul Srivastava, HOD, Rama Dental College, Dr. Aditya Mishra, HOD, Journalism and Mass Communication, Samir Mishra, DSW, including Heads of various departments, faculty members, non-academic officers-employees and a large number of students were present.
After the inaugural session, a fandom quiz, decoration competition, photography and graffiti art competition were organized. A large number of students from different faculties of the university participated in these competitions.
रामा विश्वविद्यालय में दिनांक 26 सितंबर-2022 को सुबह 10 बजे से 'जलसा डांडिया उत्सव-2k22' की शुरुआत धूमधाम से हुई। विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले मां सरस्वती एवं विश्वविद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय डॉ. बी एस कुशवाह की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। तत्पश्चात विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ. प्रतीक सिंह कुशवाह, डिपुटी रजिस्ट्रार, डॉ. संदीप शुक्ला, डीन अकादमिक अफेयर्स, प्रो हरिओम शरण, डॉ. पी के सिंह, वाइस प्रिंसिपल, रामा मेडिकल कॉलेज, डॉ बृजेंद्र निगम, प्रिंसिपल, पैरामेडिकल साइंसेस, डॉ. ओमवीर सिंह, प्रिंसिपल, रामा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज समेत विभिन्न संकायों के डीन को समृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। सभी गणमान्य अतिथियों ने विद्यार्थियों एवं विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को 'जलसा डांडिया उत्सव-2k22' के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर प्रो वैशाली धींगरा, डीन, एफसीएम, प्रो मनीष धींगरा, डीन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, डॉ. जैस्मीन मनु, डीन, नर्सिंग, डॉ रविकांत गुप्ता, डीन, एफजेस, डॉ. अनीता यादव, डीन, एग्रीकल्चर एंड अलॉयड इंडस्ट्रीज, डॉ. कामरान नकवी, डीन, फार्मास्यूटिकल साईंसेज, संजय कुमार, मार्केटिंग हेड, सचिन चौधरी, सिनियर ब्रांड मैनेजर, डॉ. राहुल श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष, रामा डेंटल कॉलेज, डॉ. आदित्य मिश्रा, विभागाध्यक्ष, पत्रकारिता एवं जनसंचार, समीर मिश्रा-डीएसडब्ल्यू, समेत विभिन्न विभागों के अध्यक्ष, फैकल्टी मेंबर्स, गैर-शैक्षणिक अधिकारी- कर्मचारी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।। उद्घाटन सत्र के उपरांत fandom quiz, Decoration competition, Photography और ग्रैफिटी आर्ट कम्पटीशन का आयोजन हुआ। इन प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय से विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment